औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिला के देव थानांतर्गत भंडारी गांव में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. औरंगाबाद अनुमंडल पुलिस अधिकारी पीएन साहू ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में अरुणजय यादव उर्फ मृत्यंजय यादव, हरिहर यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, नंदू यादव और सुदामा यादव शामिल हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरुणजय यादव पड़ोसी राज्य झारखंड के पलामु जिला के हरिहरगंज थाना अंतर्गत लंगुराही गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि हरिहर यादव और प्रदीप विश्वकर्मा पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत सांड गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि नंदू यादव और सुदामा यादव औरंगाबाद जिला के ढिबरा थाना अंतर्गत मुरारपुर गांव के निवासी हैं.
पीएन साहू ने बताया कि इन नक्सलियों के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 20 हजार रुपये नकद राशि, 5 मोबाइल फोन तथा भारी मात्रा में खाद्य सामग्री बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि भंडारी गांव में इकठ्ठा हुए इन माओवादियों की मोबाइल फोन टावर को ध्वस्त करने की योजना थी.
ये भी पढ़ें… देव इलाके से पांच नक्सली गिरफ्तार!