औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद के देव क्षेत्र से पांच संदिग्ध नक्सलियों को पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, गिरफ्तारी से पुलिस के पदाधिकारी साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देव के जंगली क्षेत्र में सीआरपीएफ और देव पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार लोगों में कुछ कम उम्र के भी है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. संभावना है कि सोमवार को मामले का खुलासा हो जाये. ज्ञात हो कि तीन दिन पहले कनौदी गांव के समीप पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. दो नक्सलियों को मारे जाने का मामला भी प्रकाश में आया था.