27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली कमांडर संदीपजी समेत 137 पर प्राथमिकी

मामले में 37 नामजद व 100 अज्ञात को पुलिस ने बनाया आरोपित औरंगाबाद नगर : जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के कनौदी गांव स्थित खुटवा बथान जंगल में पुलिस नक्सली के बीच हुई जम कर मुठभेड़ के बाद मदनपुर थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें नक्सली कमांडर संदीपजी के अलावे विनय […]

मामले में 37 नामजद व 100 अज्ञात को पुलिस ने बनाया आरोपित
औरंगाबाद नगर : जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के कनौदी गांव स्थित खुटवा बथान जंगल में पुलिस नक्सली के बीच हुई जम कर मुठभेड़ के बाद मदनपुर थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
इसमें नक्सली कमांडर संदीपजी के अलावे विनय जी उर्फ मुराद, मनोहर जी, संजीत उर्फ सागर भुइयां, अभ्यास जी उर्फ प्रेम भुइंया, नवल भुइया, प्रसाद जी, मंदीप यादव, गौरा यादव, शिवपूजन जी, नितेश जी, बिरबल यादव, अरविंद उर्फ मुखिया, कुंदन यादव, अरूण पासवान, उमेश सिंह भोक्ता, ममता कुमारी, अनिता पहडिया, अमर गंझू, रमेश उर्फ आजाद जी, नेपाली यादव, संजय यादव, संतोष सिंह, राकेश यादव, गौरी कुमारी, अखिलेश गंझू, विकास गंझू, अंसारी जी, अजय सिंह भोक्ता, रितिक यादव, अनिल भुइयां, राकेश भुइंया, ललिता उर्फ रीता कुमारी, बबिता पहड़िया, ललिता कुमारी, सीता भुइया, उमा सिंह भोक्ता, अखिलेश सिंह भुइयां को नामजद आरोपित बनाया गया है़ इनके अलावे 100 अज्ञात नक्सलियों को इस कांड में आरोपित बनाया गया है़ यह प्राथमिकी मदनपुर थाना में पदस्थापित दारोगा सत्येंद्र कुमार शर्मा के बयान पर दर्ज की गयी है, जिसमें भादवि की धारा 147, 148, 149, 342, 307, 353, 121 ए, 122, 124ए, 25, 26, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सीएल एक्ट, 16 एबी, 20, 38 के तहत मदनपुर थाना कांड संख्या 162/17 दर्ज किया गया है़
इस कांड के अनुसंधानकर्ता सदर एसडीपीओ पीएन साहु बनाये गये हैं. एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने कहा कि नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी चल रही है़ एसपी ने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, उसे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें