Advertisement
शास्त्रीनगर के शिव मंदिर में है भक्तों की आस्था
दाउदनगर अनुमंडल : प्रखंड के तरार गांव स्थित शिवधाम मंदिर, शास्त्रीनगर में भगवान बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और परिक्रमा कर 30 की संख्या में कांवरिया देवघर के लिए प्रस्थान किये. ये सभी तरार के ही निवासी हैं. शिवधाम पूजा समिति के प्रवक्ता अनुज कुमार दूबे ने बताया कि शास्त्रीनगर का शिव मंदिर अति प्राचीन है. […]
दाउदनगर अनुमंडल : प्रखंड के तरार गांव स्थित शिवधाम मंदिर, शास्त्रीनगर में भगवान बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और परिक्रमा कर 30 की संख्या में कांवरिया देवघर के लिए प्रस्थान किये. ये सभी तरार के ही निवासी हैं. शिवधाम पूजा समिति के प्रवक्ता अनुज कुमार दूबे ने बताया कि शास्त्रीनगर का शिव मंदिर अति प्राचीन है.
बुजुर्गों का कहना है कि इस मंदिर की स्थापना किसने की थी यह मालूम नहीं है. करीब 500- 600 वर्ष पहले कोई संत इस रास्ते से गुजर रहे थे और उन्होंने ही यहां पर शिवलिंग को स्थापित किया है. तरार गांव से जानेवाले सभी कांवरिया इस अति प्राचीन शिव मंदिर का परिक्रमा करके ही जाते हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने से हमारी हर मनोकामना पूरी होती है. इस शिव धाम मंदिर में सावन महीने में प्रातः चार बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने लगते हैं. शिवधाम मंदिर में हर वर्ष रुद्राभिषेक का कार्यक्रम होता है.
इस वर्ष भी पूजा कमेटी ने 20 जुलाई को रुद्राभिषेक करने का समय रखा है. मंगलवार को यहां से बाबा धाम रवाना होनेवाले कांवरियों में शशिभूषण पांडेय, प्रेम दूबे, अरविंद दूबे, जटाधारी शर्मा, कृष्णा मेहता, सुभाष मेहता, डब्लू पांडेय, अमित शर्मा, आलोक, रजनीश, शंभु, बबलू, मंटू आदि लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement