औरंगाबाद सदर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें त्वरित वादों के निष्पादन हेतु अलग-अलग बेंच की व्यवस्था की गयी थी. सभी बेंच पर न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद थे,
जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के वादों का निबटारा किया गया. जिला विधि संघ के मिडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि लोक अदालत में कुल 3 हजार 111 मामलों का निष्पादन किया गया और तीन करोड़ चार लाख सेटलमेंट राशि पर वादों का निबटारा हुआ. इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के कुल 16 वाद निपटायें गये एवं 45 लाख 56 हजार रूपये सेटलमेंट राशि वसूल की गयी. इसके अलावे 11 सुलहनीय आपराधिक मामले ,
1 दिवानी, 1421 दाखिल खारिज, 281 मध्य बिहार ग्रामीण बैंक सेटलमेंट राशि 1 करोड़ पांच लाख, वन संबंधित दो मामले, अनुमंडल के 107 मामले, स्टेट बैंक के 106 ,बैंक ऑफ बड़ौदा के 9 मामले दोनों के सेटलमेंट राशि 54 लाख 48 हजार एवं पंजाब नेशनल बैंक के 144 मामले ,सेटलमेंट राशि 1 करोड़ 4 लाख पर वादो का निबटारा हुआ. इस बार लोक अदालत में पारिवारिक मामले, भूअर्जन, विद्युत,श्रम आदि मामलों का निपटारा नहीं हो सका. लेकिन अब तक के लोक अदालत में सबसे अधिक इस बार के लोक अदालत में वादों का निबटारा हुआ है. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज बलराम दूबे ,सचिव निशि कांत ठाकुर उपस्थित थे. जिन्होंने लोक अदालत की सफलता पर बैंक अधिकारियों एवं पक्षकारों को बधाई भी दी. लोक अदालत में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के भारी संख्या में लोग अपनी वादो को लेकर व्यवहार न्यायालय पहुंचे.