Advertisement
एनपीजीसी परियोजना में नवंबर से होगा बिजली का उत्पादन
औरंगाबाद : नवीनगर-बारुण प्रखंडों की सीमा पर बिहार सरकार और एनटीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से लगाये जा रहे बिजली घर (एनपीजीसी परियोजना) से आगामी नवंबर से विद्युत उत्पादन शुरू हो जायेगा. मंगलवार को विद्युत परियोजना कार्यालय के सभागार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव द्वारा की गयी समीक्षात्मक बैठक के दौरान अधिकारियों ने इस बात की […]
औरंगाबाद : नवीनगर-बारुण प्रखंडों की सीमा पर बिहार सरकार और एनटीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से लगाये जा रहे बिजली घर (एनपीजीसी परियोजना) से आगामी नवंबर से विद्युत उत्पादन शुरू हो जायेगा.
मंगलवार को विद्युत परियोजना कार्यालय के सभागार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव द्वारा की गयी समीक्षात्मक बैठक के दौरान अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. एनपीजीसी के कार्यकारी पदाधिकारी एमपी सिन्हा ने बताया कि इस परियोजना में 660-660 मेगावाट के तीन यूनिट लगाये जा रहे हैं. पहले यूनिट से विद्युत उत्पादन अक्तूबर माह से ही शुरू हो जायेगा, लेकिन व्यावसायिक उत्पादन का लक्ष्य 15 नवंबर निर्धारित है.
अन्य दो यूनिटों से छह-छह माह के अंतराल पर विद्युत उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य ऊर्जा मंत्री द्वारा दिया गया है. तीनों यूनिट चालू हो जाने के बाद एनपीजीसी परियोजना से 1980 मेगावाट विद्युत उत्पादन होने लगेगा. ऊर्जा मंत्री ने परियोजना के काम की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement