बारुण : प्रखंड क्षेत्र के नरारी कला थाना में शनिवार को एक प्रेमी जोड़े की शादी करायी गयी. पता चला कि कुछ दिन पूर्व नरारी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के कामेश्वर सिंह के द्वारा बेटी के लापता होने से संबंधित सूचना दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने छानबीन की और मामले की जानकारी ली. नरारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने
बताया कि शेखपुरा गांव की ही गुड़िया कुमारी और निरंजन कुमार के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था. इन दोनों ने अपनी मरजी से घर छोड़ कर औरंगाबाद न्यायालय में शादी के लिए आवेदन दिया था. लड़की के पिता के आवेदन के बाद छानबीन करने के बाद प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली, फिर दोनों परिवारों को थाना बुलाया गया और आपसी सहमति के बाद निरंजन और गुड़िया की शादी करायी गयी.