औरंगाबाद सदर : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में शिरकत करने आये जाने-माने पत्रकार व राज्यसभा सांसद हरिवंश कार्यक्रम के समापन के बाद जदयू कार्यालय का दौरा किया.
वे उत्सुकता जाहिर करते हुए जदयू कार्यकर्ताओं को अपना कार्यालय दिखाने की बात कही. फिर सबों के साथ नगर भवन से एक काफिला निकला और दानी बिगहा स्थित जिला जदयू कार्यालय पहुंचा, जहां जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ राज्यसभा सांसद सह पत्रकार हरिवंश का जोरदार स्वागत किया.
जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह व पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान ने शॉल व पुष्पगुच्छ देकर श्री हरिवंश का अभिनंदन किया. इसके बाद श्री हरिवंश ने कार्यालय को सुसज्जित देख खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह तरह के राजनीतिक कार्यालयों को देख कर अच्छी अनुभूति होती है. औरंगाबाद जिला जदयू में युवा और उत्साहित कार्यकर्ताओं को देख ऐसा लगता है कि यहां की टीम ऊर्जा से भरी हुई है, क्योंकि सारे के सारे कार्यकर्ता युवा हैं. इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव मोहन पटवर्धन सहित अन्य उपस्थित थे.