Advertisement
पानी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन घायल
शहर में जलापूर्ति व्यवस्था की खुल रही पोल औरंगाबाद सदर : शहर के बिराटपुर मुहल्ले के डाॅ ललिता बाबू रोड में रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच पीने के पानी भरने को लेकर आपस में मारपीट हो गयी. इसमें दो युवक छोटू कुमार व गौतम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. विवाद […]
शहर में जलापूर्ति व्यवस्था की खुल रही पोल
औरंगाबाद सदर : शहर के बिराटपुर मुहल्ले के डाॅ ललिता बाबू रोड में रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच पीने के पानी भरने को लेकर आपस में मारपीट हो गयी. इसमें दो युवक छोटू कुमार व गौतम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. विवाद के दौरान शोभा देवी व रेणु देवी की भी बुरी तरह पिटाई कर दी गयी.
मारपीट के बाद जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां जख्मियों को लेकर पहुंचे परिजनों ने नगर थाने को इसकी सूचना दी. इसके बाद फौरन नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का बयान दर्ज किया. गंभीर रूप से जख्मी छोटू कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 16 व 23 दोनों के लिए ललिता बाबू रोड में एक सार्वजनिक बोरिंग करायी गयी है, लेकिन उस पर बोरिंग के सामनेवाले घर जो रामचंद्र मिस्त्री का है, अक्सर लोगों को पानी भरने से मना करते हैं.
रविवार की सुबह जब उनका छोटा भाई गौतम पानी भरने पहुंचा, तो रामचंद्र मिस्त्री के बेटे राजेंद्र सिंह उर्फ राजू और गोल्डेन ने उसे मार कर भगा दिया और मोटर का स्टार्टर भी गुस्से में पटक कर तोड़ दिया. इस दौरान मुहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया.
पर शाम में जब फिर से पानी की जरूरत महसूस हुई और बोरिंग पर पानी भरने पहुंचा, तो राजेंद्र प्रसाद, बबलू कुमार, गोल्डेन कुमार, मनीष कुमार, बादल कुमार व ऋषि कुमार ने पानी भरने से मना करते हुए लाठी व डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे, जिससे सिर में चोट लगने के बाद छोटू वहीं गिर पड़ा.
इसके बाद लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. इधर, शोभा देवी और रेणु देवी ने भी नगर थानाध्यक्ष के समक्ष अपना बयान देते हुए कहा कि अपने बच्चों को पिटाते देख जब उन्हें बचाने बोरिंग के करीब गयीं, तो रामचंद्र मिस्त्री ने इन दोनों को भी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. अगर मुहल्लेवाले बीच-बचाव नहीं करते, तो मामला बढ़ सकता था. घायलों का बयान लेने के बाद नगर थाने में कांड संख्या 184-17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement