10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष पर किया कुदाल से हमला

कलेर (अरवल) : परासी थाने के सकरी खुर्द गांव में कलेर के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पर टेंपो पर सवार दो युवकों ने कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष इसके पूर्व में परासी के ही थानेदार थे. कलेर में योगदान देने के करीब एक माह बाद वे […]

कलेर (अरवल) : परासी थाने के सकरी खुर्द गांव में कलेर के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पर टेंपो पर सवार दो युवकों ने कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष इसके पूर्व में परासी के ही थानेदार थे. कलेर में योगदान देने के करीब एक माह बाद वे किसी लंबित कांड का चार्ज देने के लिए परासी थाने में आये थे.

गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे परासी से आवश्यक कार्य निबटा कर जब कलेर लौट रहे थे, तो सकरी में विवाद हो गया. सकरी ग्राम हनुमान व एक अन्य युवक सड़क के बीच ऑटो पर बैठे हुए थे.
ऑटो देखकर थानाध्यक्ष ने अपनी गाड़ी का हॉर्न बजाया, जिसके बाद भी वे लोग नहीं हटे तो उन्होंने अपनी गाड़ी से उतर कर उन्हें साइड करने को कहा, तभी उसमें बैठे युवकों ने थानाध्यक्ष पर कुदाल चला दी, जिससे उनके बायीं हाथ पर जाकर लगी और वे लहूलुहान हो गये. हमला करने के बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गये.
थानाध्यक्ष ने फौरन परासी थाने को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परासी के थानाध्यक्ष ने ऑटो को जब्त कर लिया. वहीं घायल थानाध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परासी के थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है. उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गलत दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने का लगाया आरोप : जहानाबाद. अरवल जिले के करपी थानांतर्गत केयाल निवासी अजय किशोर श्रीवास्तव ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी विजय सिंह पर गलत दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने एवं जालसाजी करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में उन्होंने नगर थाने में शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है.
पीजी रोड स्थित रामनगर निवासी शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित ने घर में बुलाया तथा तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ पिस्तौल का भय दिखाकर 1000 रुपये एवं 100 रुपये के स्टांप पेपर पर लाखों रुपये लेने का गलत दस्तावेज बना दस्तखत करा लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें