31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टास्क फोर्स के अंतर्गत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

अरवल : जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह के अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स के अंतर्गत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई. जिला कृषि विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि अब तक कुल लक्ष्य की प्राप्ति के अनुसार 82 प्रतिशत धान का बिचड़े का छिड़काव हुआ है. एक सप्ताह के अंदर धान की रोपनी शुरू हो […]

अरवल : जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह के अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स के अंतर्गत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई. जिला कृषि विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि अब तक कुल लक्ष्य की प्राप्ति के अनुसार 82 प्रतिशत धान का बिचड़े का छिड़काव हुआ है. एक सप्ताह के अंदर धान की रोपनी शुरू हो जायेगी. वर्षा की कमी से अभी तक जिले में रोपनी शुरू नहीं हुई है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति में धान की वैकल्पिक फसल लगाने के लिए सभी प्रकार की सुविधा किसान को सुलभ कराएं. किसानों को उर्वरक की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. किसानों को सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. सुखाड़ की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी की जा रही है. कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि बरसात की कमी के कारण नहरों में अपेक्षित पानी नहीं आया है. अभी नहरों में 272 क्यूसेक फीट पानी छोड़ा गया है, जो कि कम है. डीएम ने कहा कि बिजली और डीजल से किसान को धान रोपण के लिए आवश्यक तैयारी कराएं. सरकार की ओर से निर्धारित दर पर डीजल अनुदान का लाभ किसानों को दिया जायेगा.
उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थल का निरीक्षण कर बताएं कि बिजली से कहां-कहां सिंचाई संभव है. इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत को विशेष निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस समय सब्जियों का भाव काफी ऊंचा है. किसान सब्जी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी हर संभव किसानों का मदद करेंगे. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि उर्वरक पर्याप्त मात्रा में जिला में उपलब्ध है. बैठक में राजेश कुमार उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, पशुपालन पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक के साथ साथ कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें