पहल. सात निश्चय योजना के तहत विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम
Advertisement
वार्ड दस में नल जल योजना का किया गया शुभारंभ
पहल. सात निश्चय योजना के तहत विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम अरवल ग्रामीण : जिला क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के विभिन्न वार्डों में नल जल योजना का शुभारंभ स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर अवगिला पंचायत की मुखिया सविता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार की सात निश्चय योजना […]
अरवल ग्रामीण : जिला क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के विभिन्न वार्डों में नल जल योजना का शुभारंभ स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर अवगिला पंचायत की मुखिया सविता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के तहत इटवां गांव के वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना का शुभारंभ किया जा रहा है.
आने वाले समय में इसका लाभ वार्डवासियों को मिलने लगेगा. सरकार की घोषणा के अनुकूल गांव में रहने वाले सभी लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नल जल योजना के तहत की जा रही है. सकरी पंचायत के मुखिया उद्यो सिंह ने कहा कि सकरी पंचायत में भी नल जल योजना का शुभारंभ किया गया है,
जिसका लाभ सभी पंचायतवासियों को शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य किया जायेगा. सरकार के दिशा-निर्देश के अनुकूल कार्यों की गुणवत्ता का भरपूर ख्याल रखा जायेगा. मंगलवार को जिला क्षेत्र के अभरा, सरौती, अवगिला, सकरी, प्यारेचक व फखरपुर में नल जल योजना का शुभारंभ स्थानीय मुखिया द्वारा किया गया. अभरा पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि इस पंचायत में नल-जल योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की सफलता के लिए वार्डवासियों को आगे आकर सहयोग करने का आह्वान किया. सरकार द्वारा किया गया निर्देश का अनुपालन हर हाल में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement