फारबिसगंज. लक्ष्य प्रमाणीकरण की सफलता को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल के जीएनएम व एएनएम को ये यूनिसेफ के जिला समन्वयक राकेश कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण दिया. इस क्रम में उन्होंने लक्ष्य प्रमाणीकरण कराने के लिए गुणवत्ता एकीकरण के संदर्भ में जो सुधारात्मक कार्य कराने की की आवश्यकता उस विषय पर चर्चा करते हुए मौजूद जीएनएम व एनएम को आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारियां दी. इस क्रम में लक्ष्य टूल के चेक लिस्ट के अनुसार जो कमी है उस पर काम करने व कमियों को पूर्ण करने व क्वालिटी के बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए इसकी जानकारी दी. इस क्रम में संसाधन की कमी,स्किल की कमी दवा की कमी को कैसे पूर्ण किया जा सकता है व सारे बिंदुओं पर सुधार कर कमियों को पूर्ण कर कैसे लक्ष्य प्रमाणीकरण को हासिल किया जा सकता है. इस संदर्भ में जानकारी दिया. स्वास्थ्य विभाग के एक स्थानीय पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य प्रमाणीकरण भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य है प्रसव कक्ष में प्रसव कराने के लिए आने वाली प्रसव पीड़िता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना, सुरक्षित मातृत्व व सुरक्षित नवजात शिशु के लिए प्रसव कक्ष में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह, अस्पताल प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज, डाटा ऑपरेटर आदिल ईमाम, जयप्रकाश मंडल, जीएनएम रूबी कुमारी,रिमझिम रानी, मिलन कुमारी,विभा कुमारी,स्वाति सिन्हा सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है