नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत मधुरा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या नौ में दो दिन पूर्व बाइक सवार तीन युवकों ने दो लड़कियों का अपहरण कर लिया. अपहृत लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया. घटना के बाद दोनों लड़कियों के परिजनों ने फुलकाहा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में दो युवकों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. दोनों लड़की से थाना में पूछताछ के बाद मेडिकल जांच के लिए अररिया भेजा गया.
आरोपित युवक की गिरफ्तारी की तलाश जारी है. जानकारी अनुसार फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर वार्ड संख्या नौ की दो 14 वर्षीय नाबालिग महादलित लड़की दो दिन पूर्व एक साथ शाम के समय घर के पास घर का सामान लेने दुकान गयी थी. मधुरा उत्तर वार्ड संख्या दो निवासी सुनील कुमार मंडल, पिता मानन मंडल, राजकुमार मंडल, पिता टुनटुन मंडल व सहयोगी के साथ बाइक पर सवार युवकों ने दोनों लड़की का जबरन अपहरण कर लिया. इसके बाद दोनों के साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों इसकी सूचना फुलकाहा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पीड़ित लड़की से पूछताछ कर थाना लायी. फिर मेडिकल जांच के लिए अररिया भेजते हुए पीड़ित लड़की के भाई पिंटू ऋषिदेव के आवेदन पर दो नामजद व एक अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने मामले की पुष्टि की है.