नगर निकाय चुनाव . अररिया व फारबिसगंज में होगी मतों की गिनती
Advertisement
विजेता कौन, आज होगा फैसला
नगर निकाय चुनाव . अररिया व फारबिसगंज में होगी मतों की गिनती नगर निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी हो गयी. डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का िनरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. अररिया : जिले में तीनों नगर निकाय के लिए 21 मई हो हुए मतदान के बाद मंगलवार को 21 […]
नगर निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी हो गयी. डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का िनरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
अररिया : जिले में तीनों नगर निकाय के लिए 21 मई हो हुए मतदान के बाद मंगलवार को 21 टेबलों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी सोमवार को देर शाम तक चलती रही. वोटों की गिनती अररिया व फारबिसगंज दो जगहों पर होगी. अररिया नप के मतों की गिनती की व्यवस्था कृषि बाजार समिति परिसर के अररिया विधान सभा हॉल में की गयी है, जबकि फारबिसगंज नगर परिषद व जोगबनी नगर पंचायत के लिए पड़े वोटों की गणना फारबिसगंज कॉलेज के अलग-अलग हॉल में होगी.
जिला निर्वाचन कार्यालय व अररिया नप के निर्वाची पदाधिकारी शंभु कुमार व सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ रतन कुमार दास से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए अररिया में सात टेबलों की व्यवस्था की गयी है. इसी प्रकार फारबिसगंज व जोगबनी निकायों के लिए पड़े वोटों की गिनती भी सात-सात टेबल पर चलेगी. बताया गया कि एक टेबल पर एक वार्ड के सभी वोट गिने जायेंगे. एक वार्ड में बने सभी मतदान केंद्रों में डाले गये मतों की गिनती एक ही टेबल पर होगी. दी गयी जानकारी के मुताबिक मतगणना हॉल में प्रत्येक टेबल के लिए एक मतगणना पर्यवेक्षक व एक मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं हॉल में निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी का टेबल भी रहेगा.
गौरतलब है कि अररिया नगर परिषद के 28 वार्डों के लिए कुल 59 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये थे. फारबिसगंज के 25 वार्डों में 45 व जोगबनी के 19 वार्डों के लिए 29 मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई थी. जिले में मतदान का औसत 62 प्रतिशत रहा.
आज खुलेगा किसमत का ताला, अटकी हुई है सांसें : अररिया. रविवार को मतदान की समाप्ति के साथ ही चुनाव में अपनी किसमत आजमाने वाले सभी प्रत्याशियों की तकदीर भी इवीएम में बंद हो गयी. अब मंगलवार को मतगणना के क्रम में ही इस बात का पक्का पता चल पायेगा कि कौन बना सिकंदर. वहीं दूसरी तरफ जहां प्रत्याशियों के समर्थक के साथ-साथ आमजन भी जीत हार के कयास लगाते मिले. प्रत्याशियों की सांसें सोमवार को दिन भर अटकी रही.
गौरतलब है कि तीनों निकायों के कुल 72 वार्डों के लिए 386 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे थे. अररिया में 174, फारबिसगंज में 128 व जोगबनी के 84 उम्मीदवार उनके समर्थक मंगलवार का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. वहीं चुनाव परिणाम आने पर ये देखना दिलचस्प होगा कि कितने निवर्तमान पार्षद एक बार फिर जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाते हैं.
वहीं देखने वाली बात यह भी होगी कि चुनावी समर में कूदने वाले कुछ दिग्गजों की किस्मत उनका साथ देती है या नहीं. जानकारों का कहना है कि अररिया नगर परिषद के कुछ वार्डों का परिणाम चौंकाने वाला हो सकता है. बताया जाता है कि जीत-हार को लेकर उत्सुकता का एक कारण ये भी है कि परिणाम के साथ ही मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को लेकर जोड़-तोड़ शुरू हो जायेगा. इसी सिलसिले की एक दिलचस्प बात ये है कि कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों ने प्रचार के दौरान इस बात को भी हवा दी थी कि वो जीतने के बाद मुख्य पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement