फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद के चुनाव में नप क्षेत्र के कुल 25 वार्डों के कुल 128 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. इवीएम में नप क्षेत्र के कुल 24,366 मतदाताओं ने 128 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला कर दिया है. प्रत्याशियों सहित नप क्षेत्र के मतदाताओं की निगाहें अब मतगणना पर टिकी हैं. न केवल शहर के गलियारों,
चाय पान के दुकानों बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नप चुनाव में जितने एवं हारने वालों की चर्चा हो रही है. सभी बेसब्री से मतगणना का इंतजार कर रहे हैं. इधर निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फारबिसगंज नप क्षेत्र के कुल 39,868 मतदाताओं में 24,366 मतदाताओं ने रविवार को सम्पन्न हुए नप चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसमें 11,194 महिला मतदाता एवं 13,172 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.