-शराब बिक्री पर रहेगी पाबंदी, सरकारी पेड़ काटने की इजाजत नहीं
अररियाः रंगों के त्योहार होली के अवसर पर जिले में शांति व सदभाव के साथ-साथ विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिये जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है़ इस संबंध में डीएम व एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि पर्व के मौके पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने व हुड़दंग की इजाजत प्रशासन कतई नहीं देगा.
होली के दिन सोमवार को शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी़ सरकारी जमीनों पर लगे हरे भरे वृक्षों को काटने की भी इजाजत नहीं होगी़ होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अररिया शहरी क्षेत्र के आठ स्थानों सहित अररिया अनुमंडल में कुल 61 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित सशत्र बलों की तैनाती की गयी है़. इसी प्रकार फारबिसगंज अनुमंडल में जोगबनी सहित 30 स्थलों पर अधिकारियों व पुलिस बलों को तैनात किया गया है़ अररिया शहरी क्षेत्र के लिये दो व फारबिसगंज व जोगबनी नगर के लिए एक-एक गश्ति दल का गठन किया गया है़.
संयुक्त आदेश के मुताबिक विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार डीडीसी के पास रहेगा़ जबकि समाहरणालय में बने जिला नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार एडीएम को दिया गया है़ नियंत्रण कक्ष 15 मार्च से 18 मार्च तक काम करेगा़ इस अवधि में अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय का नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा़ . दोनों ही वरीय अधिकारियों के संयुक्त आदेश में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी उपाय करने की हिदायत दी गयी है़ यहां तक कि विशेष परिस्थिति में बल प्रयोग करने का भी निर्देश दिया गया है़.
इसी प्रकार सांप्रदायिक तनाव की आशंका वाले सभी इलाकों पर विशेष नजर रखने के अलावा अररिया फारबिसगंज सड़क सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर रोड़ेबाजी की घटना पर भी निगाह रखने की ताकीद दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को की गयी है़.