Advertisement
64 बोतल नेपाली शराब जब्त, केस
सिकटी : प्रखंड की मुरारीपुर पंचायत स्थित सिकटी बीओपी के एसएसबी जवानों ने रात्रि गश्ती के दौरान 64 बोतल नेपाली शराब जब्त की. एसएसबी 52 बटालियन के जवानों की इस कार्रवाई में शराब तस्कर अंधेरा का लाभ उठा कर भागने में कामयाब रहे. जानकारी मुताबिक भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 160 के समीप से गुजरने […]
सिकटी : प्रखंड की मुरारीपुर पंचायत स्थित सिकटी बीओपी के एसएसबी जवानों ने रात्रि गश्ती के दौरान 64 बोतल नेपाली शराब जब्त की. एसएसबी 52 बटालियन के जवानों की इस कार्रवाई में शराब तस्कर अंधेरा का लाभ उठा कर भागने में कामयाब रहे. जानकारी मुताबिक भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 160 के समीप से गुजरने के दौरान गश्ती दल ने एक संदिग्ध व्यक्ति को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा.
एसएसबी जवानों को देखते ही व्यक्ति अपना झोला फेंक भाग खड़ा हुआ. जवानों ने भाग रहे व्यक्ति का पीछा कर पकड़ने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन जवान इसमें सफल नहीं हो सके. व्यक्ति द्वारा फेंके गये झोला के तलाशी के क्रम में 64 बोतल नेपाली शराब बदामद की गयी.
एसएसबी ने बरामद नेपाली शराब की जब्ती सूची बनाकर सिकटी थाना पुलिस को सौंप दिया. सिकटी बीओपी के उप निरीक्षक सुशील कुमार चौबे के आवेदन पर मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना को लेकर सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement