नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन में बीते कुछ दिन पहले महादलित युवती के प्यार में पागल एक युवक ने अपना हाथ काट कर युवती का मांग भर दिया. पति-पत्नी की तरह कुछ दिन साथ बिताने के बाद युवती के परिवार वालों ने प्रेमी युवक पर युवती को अपने घर ले जाने का दबाव बनाया जाने लगा, तो प्रेमी युवक बसमतिया वार्ड संख्या तीन निवासी युवक श्याम कुमार गोस्वामी व उनके परिजन युवती को हरिजन बता कर अपने साथ ले जाने से इनकार करने लगे. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में कई बार पंचायती हुई. पंचों ने युवक के परिवारों वालों पर युवती को साथ रखने का दबाव बनाया,
लेकिन पंच की बातों को नहीं मानते हुए युवक व उनके परिजनों ने युवती को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया. पंचायती में कोई नतीजा नहीं निकलता देख पीड़ित युवती के पिता ने बसमतिया थाना पहुंच कर युवक श्याम कुमार गोस्वामी को नामजद करते हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की पुष्टि करते हुए बसमतिया थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि पीड़ित युवती के पिता के आवेदन पर दुष्कर्म के आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोषी युवक को जेल भेज दिया गया है. युवती को मेडिकल जांच के लिए अररिया भेजा गया है.