जोकीहाट : जोकीहाट पुलिस ने मंगलवार को संध्या गश्ती के दौरान ठेंगापुर चौक के समीप एक घर से चार कार्टून अंगरेजी शराब बरामद किया व शराब के कारोबारी अजय कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी अनुसार मंगलवार की संध्या जब जोकीहाट पुलिस सशस्त्र बल के साथ गश्ती में निकली, तो थानाध्यक्ष एमए हैदरी को गुप्त सूचना मिली कि ठेंगापुर चौक के समीप अजय कुमार यादव के घर में चार कार्टून अंगरेजी शराब है, जो बंगाल से मंगायी गयी है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने सशस्त्र बल के साथ अजय कुमार यादव के घर को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान पुलिस को देखते ही दो लोग भागने लगे. पुलिस ने एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. पकड़े गये युवक अजय कुमार यादव के घर की तलाशी ली गयी तो उसके घर से 750 एमएल की 40 बोतल अंगरेजी शराब जब्त हुई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अजय कुमार यादव शराब पीये हुए था, जिसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया. मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसके विरुद्ध कांड संख्या 145/17 दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.