अररिया : अररिया जिले की एक और बेटी ने अपने क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है. अररिया जिले के पटेगना गांव निवासी इंजीनियर नरेंद्र कुमार सिंह व अररिया कॉलेज, अररिया की पूर्व प्राध्यापक गौरी सिंह की पुत्री ऋचा सिंह ने फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में अपना नाम दर्ज करा कर जिले का नाम रोशन किया है. फोर्ब्स हर साल एशिया लेवल पर 30 वर्ष से कम उम्र के उन 30 लोगों की सूची तैयार करता है जो अपने फिल्ड में सबसे अच्छा काम करते हैं. इस बार भारत से इस सूची में तीन लोग शामिल हुए हैं. इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, एथलीट दीपा कर्माकर
Advertisement
फोर्ब्स की सूची में अररिया की बेटी ऋचा का भी नाम
अररिया : अररिया जिले की एक और बेटी ने अपने क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है. अररिया जिले के पटेगना गांव निवासी इंजीनियर नरेंद्र कुमार सिंह व अररिया कॉलेज, अररिया की पूर्व प्राध्यापक गौरी सिंह की पुत्री ऋचा सिंह ने फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में अपना नाम दर्ज करा कर जिले का नाम रोशन किया […]
फोर्ब्स की सूची…
व भोपाल से ऋचा सिंह के नाम शामिल हैं. ऋचा सिंह आइआइटियन हैं और वर्तमान में बेंगलुरु में एक कंपनी में कार्यरत हैं. उनकी पढ़ाई भोपाल में हुई. उनके पिता नरेंद्र कुमार सिंह मध्य प्रदेश सरकार में अधीक्षण अभियंता के पद पर सेवा देते हुए अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनकी माता गौरी सिंह अररिया काॅलेज से प्राध्यापक के पद से त्यागपत्र देते हुए मध्यप्रदेश सरकार में वित्त सेवा की अधिकारी थीं. वे भी सेवानिवृत्त हो चुकी हैं. उनके बड़े भाई अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
‘योर दोस्त’ नाम से बनाया वेबसाइट
ऋचा सिंह ने दिसंबर 2014 में ‘योर दोस्त’ नाम से एक ऐसा वेबसाइट बनाया है, जहां लोग अपनी हर तरह की समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. अररिया की बेटी ऋचा भोपाल में स्कूलिंग करने के बाद आइआइटी की तैयारी करने कोटा गयी. वहां उन्होंने अपने साथ के स्टूडेंट्स को पढ़ाई के प्रेसर और स्ट्रेस से गुजरते देखा. आइटीआइ गुवाहाटी से बीटेक करने के दौरान उनकी एक सहेली ने सुसाइड कर लिया था. सिर्फ इस डर से कि उसे अच्छी जगह प्लेसमेंट नहीं मिलेगा.
इन सबको देखते हुए उन्होंने एक हजार लोगों पर रिसर्च किया और छह सालों तक लोगों की समस्या को समझने के साथ-साथ एक्सपर्ट को अपने साथ जोड़ती गयी. इसके बाद उसने एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया जहां लोग अपनी समस्याएं खुल कर सामने रख सकते हैं. इसके माध्यम से अब तक दस लाख से ज्यादा केस का समाधान किया जा चुका है. एक्सपर्ट से चैट, ऑनलाइन कॉल या वीडियो कॉल के जरिये संपर्क किया जा सकता है.
लोगों के लिए बनाया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो पिछले ढाई सालों में कर चुका है 10 लाख लोगों की मदद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement