फारबिसगंज : डुमरिया शेख टोला में रविवार की देर रात्रि कथित चोरी के आरोप में गृहस्वामी सहित ग्रामीणों द्वारा की गयी पिटाई से मरने वाले स्थानीय रामपुर दक्षिण निवासी मो मुजम्मील, पिता मो निजामुद्दीन की पत्नी सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी एवं बच्चों के अलावा रामपुर के लोग भी मृतक को कथित चोरी का आरोप लगा कर डुमरिया गांव में पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये और मृतक को कथित चोरी के आरोप में पीट-पीट कर मारे जाने की घटना की निंदा की. इधर मृतक की पत्नी कमरून निशां अपने पांच बच्चों को पकड़ कर चीत्कार मार कर पुलिस से पति के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी.