27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन दो निष्कासित

अररियाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित हुई. तीसरे दिन गणित की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के दौरान आजाद अकादमी परीक्षा केंद्र से दो छात्र को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. दोनों […]

अररियाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित हुई. तीसरे दिन गणित की परीक्षा ली गयी.

परीक्षा के दौरान आजाद अकादमी परीक्षा केंद्र से दो छात्र को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. दोनों निष्कासित छात्र क्रमश: अन्नु कुमारी रोल नंबर 157 व गुलसा परवीन रोल नंबर 282 बालिका उच्च विद्यालय अररिया की छात्र है. प्रथम पाली में 10,323 परीक्षार्थियों में 172 अनुपस्थित रहे तथा 10,151 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. द्वितीय पाली में 9,729 परीक्षार्थियों में 100 अनुपस्थित रहे 9,629 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती थी.

ज्ञात हो कि बालिका परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस बल के साथ महिला पर्यवेक्षिका को दंडाधिकारी के रूप में लगाया गया है. स्थानीय प्रशासन ने कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन कराने के लिए कड़े इंतजाम किये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था है. गश्ती दल में शामिल डीपीओ माध्यमिक नंद किशोर राम, डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, पीओ दिनेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कौशल किशोर रश्मि अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर का निरीक्षण करते दिखे. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह सहित उड़नदस्ता दल में शामिल डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें