-जिले में पहली बार इस तरह से फर्जीवाड़ा करने वाला आया गिरफ्त में: एएसपी
-सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी युवक की हुई थी पहचान
-गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
अररियाः जिला मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से 28 जनवरी को एक हजार रुपये निकालने गयी एक महिला को धोखा देकर एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 42 हजार रुपये निकालने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत महिला ने नगर थाना में कांड संख्या 38/14 दर्ज कराया था.
शुक्रवार को नगर थाना में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि मानिकपुर गांव की रहने वाली अतीक की पत्नी संजरी खातून 28 जनवरी 2014 को यूनियन बैंक के एटीएम से एक हजार रुपये निकालने आयी थी. वह एटीएम उपयोग करना नहीं जानती थी. इस दौरान वहीं खड़े अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी स्व बकाउल्ला के पुत्र तसबुल ने मदद करने के नाम पर महिला को विश्वास में लिया. फिर एटीएम से एक हजार रुपये निकाल कर दिया. इस बीच एटीएम की हेराफेरी कर महिला को दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया. महिला के जाने के बाद उसने बारी-बारी से 42 हजार रुपये की निकासी ली.
इधर महिला को जो एटीएम कार्ड दिया था, वह किसी शुकदेव प्रसाद मंडल के नाम का था. जो कार्ड बैंक द्वारा ब्लॉक कर दिया गया था. जब संजरी खातून को इस हेराफेरी का पता चला, तो उसने नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कराया. बताया जाता कि अनुसंधानकर्ता पुअनि संजय कुमार इस मामले के उद्भेदन को लेकर प्रयासरत थे. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से गुनाह करने वाले युवक की पहचान की गयी. गुरुवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. पीड़ित महिला ने उसकी पहचान कर ली.
गिरफ्तारी अभियान में एसआइ संजय कुमार, एसआइ आफताब आलम, पुलिस जवान अतुल कुमार मंडल शामिल थे. बताया गया कि गिरफ्तार तसबुल तीन बार अन्य आपराधिक मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल की हवा खा चुका है. समाचार प्रेषण तक पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ में जुटी थी.
बहरहाल जिले के लिए यह पहला मामला है जब इस तरह के मामले में पुलिस ने पुख्ता साक्ष्य के साथ किसी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस बाबत एएसपी ने कहा कि किसी अनजाने व्यक्ति को एटीएम नहीं देना चाहिए और न ही पासवर्ड की जानकारी दें. इससे बचने के लिए राशि निकालते समय पूरी सजगता जरूरी है. थोड़ी सी असावधानी से शातिर अपराधी ऐसे लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं.