27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात लाख का चाइनीज सेब जब्त

फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम के सहायक आयुक्त आरपी सिन्हा के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को कुर्साकांटा-कुआड़ी मुख्य मार्ग पर बैरगाछी चौक के समीप छापेमारी अभियान चला कर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही चाइनीज सेब को जब्त किया. इसकी अनुमानित कीमत सात लाख रुपये बतायी जा रही है. इसके साथ […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम के सहायक आयुक्त आरपी सिन्हा के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को कुर्साकांटा-कुआड़ी मुख्य मार्ग पर बैरगाछी चौक के समीप छापेमारी अभियान चला कर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही चाइनीज सेब को जब्त किया. इसकी अनुमानित कीमत सात लाख रुपये बतायी जा रही है.

इसके साथ सेब को ला रहे पिकअप वैन संख्या बीआर 11 एस 4268 को भी जब्त कर लिया है. पिकअप वैन के चालक सह मालिक मरातीपुर कुर्साकांटा निवासी दीपक कुमार मंडल पिता रामेश्वर मंडल एवं जब्त चाइनीज सेब के मालिक मो अनीस पिता मो अलाउद्दीन लैलोखर कुर्साकांटा निवासी को हिरासत में ले लिया गया है. स्थानीय कस्टम कार्यालय में दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब बैरगाछी चौक के समीप वाहनों कि गहन चेकिंग कि गयी तो इसी दौरान नेपाल से तस्करी कर अररिया लाये जा रहे चाइनीज सेब से लदे उक्त पिकअप वैन को जब्त किया गया.

उन्होंने बताया कि जब्त चाइनीज सेब व पिकअप वैन का अनुमानित मूल्य लगभग 7 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि उक्त जब्त सेब के नमूना को पीएफए जांच के लिए कोलकाता भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग ये तय करेगी कि जब्त उक्त चाइनीज सेब का ऑक्शन कराया जाय कि नहीं. इस छापेमारी अभियान में कस्टम अधीक्षक बीआर पासवान, कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक के आलावा हवलदार प्रभुनारायण ठाकुर, किशोर राम, अंजनी मिश्रा, बब्बन सिंह, सत्येन्द्र साह, सदन प्रसाद, कुंदन कुमार व अन्य शामिल थे.
पिकअप वैन भी पकड़ा
फारबिसगंज कस्टम अधिकारियों ने की कार्रवाई
चाइनीज सेब नेपाल से तस्करी करा लाया जा रहा था अररिया
कुर्साकांटा-कुआड़ी मुख्य मार्ग पर बैरगाछी चौक के समीप गुप्त सूचना पर कस्टम अधिकारियों ने की छापेमारी
वाहन चालक एवं सेब मालिक को हिरासत में लेकर कस्टम अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें