31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण रहा चुनाव, 60 प्रतिशत हुआ मतदान

28 रिक्त पदों के लिए मंगलवार को डाला गया वोट अररिया : पंचायती राज संस्था के 28 रिक्त पदों के लिए मंगलवार को होने वाला मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली. कुल मिला कर मतदान का औसत 60 प्रतिशत के करीब रहा. […]

28 रिक्त पदों के लिए मंगलवार को डाला गया वोट

अररिया : पंचायती राज संस्था के 28 रिक्त पदों के लिए मंगलवार को होने वाला मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली. कुल मिला कर मतदान का औसत 60 प्रतिशत के करीब रहा. गौरतलब है कि एक सरपंच व दो पंचायत समिति सदस्य सहित कुल 28 रिक्त पदों के लिए मंगलवार को पंचायत उप चुनाव हुआ. इस दौरान प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी, दंडाधिकारी व गश्ती दल दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी को लेकर मुस्तैद दिखे.
जिला नियंत्रण कक्ष भी पल पल की जानकारी लेता रहा. कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक जिले में मतदान का औसत प्रतिशत 40 था. हालांकि बनाये गये 58 मतदान केंद्रों में से बहुत सारे मतदान केंद्रों पर 11 बजे तक केवल 22 से 24 प्रतिशत वोट डाले गये थे. पलासी के कमोबेश सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की गति सुबह से ही तेज थी. दी गयी जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे तक फारबिसगंज के मतदान केंद्र संख्या 322 क पर सबसे अधिक 65 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
फारबिसगंज के ही मतदान केंद्र संख्या 173 पर केवल 17 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरी तरफ पलासी प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 209 से लेकर 215 तक व जोकीहाट के मतदान केंद्र संख्या 174 व भरगामा के मतदान केंद्र संख्या 22 पर भी सुबह 11 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान रिकार्ड किया गया था. मतों की गिनती संबंधित प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को होगी. वज्र गृह व मतगणना हॉल प्रखंडों में ही बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें