जोगबनी : जोगबनी सीमा पर तैनात एसएसबी की बॉर्डर इंट्रेक्शन टीम ने उप निरीक्षक कृष्णा गुप्ता के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया. इस दौरान जोगबनी से नेपाल की ओर जा रहे नेपाल निवासी धीरेन तमांग के पास से नशे में प्रयुक्त होने वाली 75 एंपुल नशीली सूई बरामद की गयी. इस आशय की जानकारी देते हुए कैंप प्रभारी कमलेश यादव ने बताया कि मंगलवार की संध्या सीमा पर जब एसएसबी जवान जांच कर रहे थे उसी दौरान जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति लड़खड़ाता हुआ जोगबनी से नेपाल की ओर जा रहा था.
जब जवानों ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 25 पिस डाइजिपाम, 25 पिस लुपीजेसिक तथा 25 पिस एवील की सूई था. पूछने पर उसने अपना नाम धीरेन तमांग पिता स्व बुद्धिमान तमांग ग्राम हाटखोला इटहरी नेपाल का रहने वाला बताया.