21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क जाम

एनएचआइ पर हटाये जा रहे अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध अतिक्रमण हटाने के लिए समय व मुआवजे की ग्रामीणों ने की मांग फारबिसगंज : फारबिसगंज-जोगबनी एनएच 57 ए मार्ग पर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि को अतिक्रमण मुक्ति के विरोध में ग्रामीणों ने अमौना के समीप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों […]

एनएचआइ पर हटाये जा रहे अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध

अतिक्रमण हटाने के लिए समय व मुआवजे की ग्रामीणों ने की मांग
फारबिसगंज : फारबिसगंज-जोगबनी एनएच 57 ए मार्ग पर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि को अतिक्रमण मुक्ति के विरोध में ग्रामीणों ने अमौना के समीप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि उन लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ समय दे, ताकि घर से आवश्यक सामान निकाल कर अपने सुरक्षित स्थान पर रख सकें. आक्रोशित कई ग्रामीणों का कहना था कि जिस तरह एनएचआइ ने अतिक्रमण हटाने के लिये मकान तोड़ा उससे काफी परेशानी एवं सामानों की बर्बादी हुई है, लेकिन एनएचआइ की निर्दयता कम नहीं हुई, जबकि कई ग्रामीणों ने पूरा मुआवजा नहीं मिलने की बातें भी कही. मंडल चौक निवासी उमेश मंडल पिता पंचलाल मंडल ने आरोप लगाया कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला.
बावजूद उनके मकान को गिरा दिया गया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे जोगबनी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया जिससे आवागमन सुचारू हो पाया. इधर, सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ अनिल कुमार, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, एनएचआइ के पीडी एनके सिंह, उमेश यादव आदि भी पहुंच कर ग्रामीणों की बातें सुनी. इस मौके पर एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि जिन्हें भूमि अधिग्रहण के बाद राशि का भुगतान मिल चुका है वे अपने स्थान को शीघ्र खाली करें. इस मौके पर जदयू नेता मुन्ना खान, मो अजाद, अबुल हसन, आलमगीर, शफीक, हासिम, मुर्शिद, मोहसिन, प्रमोद, शंकर दास, वार्ड सदस्य मो आलम व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें