अब तक छह लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
अररिया : क जनवरी को भरगामा थाना क्षेत्र के रहड़िया गांव में भू-विवाद को लेकर दो माले नेताओं की हत्या कर दी गयी थी. इस बाबत एससी-एसटी थाना कांड संख्या 01/17 दर्ज किया गया था.
इस मामले में कुल 35 को नामजद किया गया था. एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद अभियुक्त अरविंद यादव, पिता रामदेव यादव को अररिया में गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष श्री टुडू ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. चार अभियुक्तों के घर की कुर्की-जब्ती हो चुकी है. नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है. अभियुक्तों की पहचान व ठिकाना का पता लगाने को लेकर पुलिस सक्रिय है. बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थापित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.