27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साठ किलो सुपारी व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस ने एक महिला तस्कर व एक अपराधी को किया गिरफ्तार मामले को ले एसआई ने दर्ज करायी दो अलग-अलग प्राथमिकी रानीगंज : लगातार दो दिनों में रानीगंज पुलिस को दो सफलता हाथ लगी. बुधवार को अहले सुबह साठ किलोग्राम सुपारी के साथ एक महिला तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली. मंगलवार को मुख्यालय स्थित […]

पुलिस ने एक महिला तस्कर व एक अपराधी को किया गिरफ्तार

मामले को ले एसआई ने दर्ज करायी दो अलग-अलग प्राथमिकी
रानीगंज : लगातार दो दिनों में रानीगंज पुलिस को दो सफलता हाथ लगी. बुधवार को अहले सुबह साठ किलोग्राम सुपारी के साथ एक महिला तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली. मंगलवार को मुख्यालय स्थित लालजी उच्च विद्यालय के समीप चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक कथित अपराधी को संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों ही मामले को लेकर एसआइ संजय कुमार राम ने स्व लिखित बयान के अधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना से संबंधित रानीगंज थाना में कांड संख्या 17/17 व 16/17 दर्ज किया गया है. कथित अपराधी व महिला तस्कर को बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. वहीं सुपाड़ी व मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी अनुसार बुधवार को सुबह चार बजे एसआइ
श्री राम को फारबिसगंज से भागलपुर जाने वाली जयप्रीत यात्री बस से कुछ महिलाओं द्वारा अवैध तौर पर समान ले जाने की गुप्त सूचना मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार को एसआइ ने सूचना देकर महिला चौकीदार व पीटीसी 451 मो फहीम खान के साथ मोटरसाइकिल से इंदरपुर स्थित मुन्ना ढाबा के समीप पहुंचे. रानीगंज से आ रही जयप्रीत बस को रुकवाया, तो एक महिला बस से उतर कर भागने का प्रयास करने लगी. महिला चौकीदार के सहयोग से भाग रही महिला को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम निर्मला देवी, पति स्वर्गीय बबलू साह थाना व गांव जोगबनी बतायी. महिला ने बस के लगेज में दो बोरी सुपारी होने की बात स्वीकार की. दोनों बोड़ी में 60 किलोग्राम सुपारी पाया गया. संबंधित सुपारी के संबंध में महिला ने मौके पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. पुलिस ने सुपारी को जब्त कर लिया. बताया जाता है, कि महिला सुपारी की तस्करी के कारोबार में लिप्त थी, जबकि मंगलवार को गस्ती के दौरान एसआइ श्री राम ने लालजी उच्च विद्यालय के समीप बिना नंबर के अपाचे मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध स्थिति में कोशकापुर निवासी रघु यादव के पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार किया.
मोटरसाइकिल चोरी करने के साथ ही पूर्व में बंधन बैंक कर्मी से लूट के एक मामले में सुनील के आरोपी होने की बात पुलिस ने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें