अररिया : नियोजित शिक्षकों को वेतनमान से वंचित किये जाने के राज्य सरकार के निर्णय का माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध जताया है. माध्यमिक शिक्षक संघ अररिया के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव असरारूल हसन, परीक्षा सचिव मनोज कुमार मेहता, प्रमंडलीय कार्यकारिणी सदस्य भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता, मूल्यांकन परिषद के सदस्य मो आदिल सरवर ने संयुक्त रूप से वित्त सचिव राहुल कुमार के बयान की निंदा की है. साथ ही सरकार के दोहरी नीति का विरोध जताया है.
संघ के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बयान जारी कर सरकार से अविलंब शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान 9300-34800 के साथ सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर मांग नहीं मानी गयी तो शिक्षक समुदाय सरकार के सारे कार्यों का बहिष्कार करेंगे. अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के निर्देश के आलोक में आगामी 11 जनवरी से 20 जनवरी तक शिक्षक काला बिल्ला लगा कर विरोध जतायेगा. इसके साथ ही आगामी 28 जनवरी को प्रमंडलीय स्तर पर धरना दिये जाने निर्णय लिया गया है.