अररिया : बाढ़ राहत में कथित धांधली व प्रखंड स्तरीय कार्यालय में भ्रष्टाचार सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर संघर्ष मोरचा ने 11 जनवरी से कुर्साकंटा प्रखंड मुख्यालय परिसर में भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है. ये हड़ताल अनिश्चित कालीन होगी. इस संबंध में मोरचा के अध्यक्ष अमरदेव यादव व सचिव लक्ष्मण ततमा की ओर से डीएम को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड में बिजली व सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितता बरती गयी है. प्रखंड व अंचल कर्मचारी भ्रष्टाचार में डूबे हैं. अनियमितता साबित होने के बाद भी रहटमीना के मुखिया व पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो पायी है.
कहा गया है कि बाढ़ राहत में विशेष रूप से अंचल के रहटमीना, जागी परासी, सिकटिया व सौरगांव आदि पंचायतों में व्यापक गड़बड़ी की गयी है. वहीं वर्ष 2006 में हुए पंचायत शिक्षक नियोजन में की गयी कथित गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने पर चिंता भी जतायी गयी.