31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड जारी, तापमान में लगातार हो रही गिरावट

जिला प्रशासन व नप प्रशासन ने नहीं की है अलाव की व्यवस्था पाले से किसान की गेहूं की फसल को हो रहा है नुकसान अररिया : जिले में ठंड अपने परवान पर है. सड़कों पर जहां कोहरे की चादर हटने का नाम नहीं ले रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कुहासे की चपेट में आने […]

जिला प्रशासन व नप प्रशासन ने नहीं की है अलाव की व्यवस्था

पाले से किसान की गेहूं की फसल को हो रहा है नुकसान
अररिया : जिले में ठंड अपने परवान पर है. सड़कों पर जहां कोहरे की चादर हटने का नाम नहीं ले रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कुहासे की चपेट में आने के कारण गेहूं की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. तापमान 10 डिग्री के निचले स्तर पर अब भी बरकरार है. इससे लोगों को हाड कंपा देने वाली ठंड का एहसास हो रहा है. जबकि अब तक जिला प्रशासन व नप प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे लोग हलकान हैं. खासकर राहगीर, रिक्शाचालक, बस पड़ाव पर इंतजार कर रहे यात्रियों को भीषण ठंड में रात गुजारनी पड़ रही है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण दो दिनों पूर्व जीरो माइल में एक विक्षिप्त की मौत ठंड लगने से हो गयी थी.
इधर शहर के व्यवसायियों द्वारा भी शहर में बड़े वाहनों के परिचालन बंद कराने की मांग डीएम व एसपी से मिल कर की गयी है. कोहरे के कारण यातायात में वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण एनएच पर इक्का दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से पांच तक के पठन-पाठन कार्य को पूर्ण रुपेण बंद करने का निर्देश नौ जनवरी तक दिया गया है. इसे बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है. वहीं वर्ग छह से आठ के बच्चों के लिए भी छुट्टी दिये जाने की मांग अभिभावकों द्वारा की जा रही है. निजी विद्यालयों में भी भीषण ठंड के मद्देनजर पठन-पाठन कार्य को बंद कराने की मांग अभिभावकों द्वारा की जा रही है. इधर पाले से परेशान किसानों का हाल और भी बुरा है.
वाहनों की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक
ठंड के कारण सड़कों पर वाहनों के रफ्तार में भी ब्रेक लगा हुआ है. बावजूद कभी कभार छोटे मोटे हादसे भी घटित हो रहे हैं. कुहासे के कारण शनिवार को फारबिसगंज अररिया एनएच पर यात्री बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर होने के कारण आधे दर्जन यात्री घायल हो गये थे. हालांकि शाम होते ही सड़कों पर वीरानगी छा जाती है. लोग अपने घरों में रजाई के नीचे दुबक जा रहे हैं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर हाइवे के कट प्वांइट को बंद करने की मांग आम अवाम द्वारा की जा रही है. इसमें एनएच पर महादेव चौक स्थित एनएच पर कट प्वांइट, जीरो माइल स्थित कट प्वांइट आदि को बंद करने का आह्वान तेज हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें