अररिया:शहर से लेकर गांव तक कोडीनयुक्त कफ सिरफ पी कर मदमस्त रहने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. ऐसे नशाबाजों के बारे में आमतौर पर लोग कह बैठते हैं कि यह तो पीडी पार्टी है. मतलब साफ है कि फैंसीड्रील पीने वाले है. सबसे अहम यह कि गांव-गांव बिना अनुज्ञप्ति के खुले कतिपय दवा विक्रेता सिर्फ व सिर्फ कोडीनयुक्त कफ सिरफ बेच कर लोगों खास कर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर मालामाल हो रहे हैं.
वह भी तब जब कि राज्य औषधि नियंत्रक ने ज्ञापांक 47(15) दिनांक 16 जनवरी 14 के माध्यम से जवाबदेह पदाधिकारियों, दवा के थोक व खुदरा विक्रेताओं तक को इसकी बिक्री पर सख्त निर्देश दिया है, जिसमें कहा गया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, कस्टम व राजस्व अन्वेषण निदेशालय के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह तथ्य सामने आयी है कि कोडिनयुक्त कफ सिरफ का उपयोग नशा के लिए किया जाता है. इसकी बिक्री को नियंत्रित कर इसका पर्यवेक्षण व अनुश्रवण आवश्यक है. इस पत्र में कहा गया है कि थोक विक्रेताओं या किसी भी संस्थान को एक बार में कोडीनयुक्त कफ सिरफ एक हजार बोतल ही उपलब्ध होगा, जिसकी बिक्री कर पायेंगे. जब उपलब्ध एक हजार कोडीनयुक्त कफ सिरफ बिक्री का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जायेगा. तभी पुन: एक हजार बोतल दोबारा उपलब्ध कराया जायेगा.
थोक विक्रेताओं को भी एक बार में किसी वैध खुदरा विक्रेता को मात्र सौ बोतल कफ सिरफ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. औषधि नियंत्रक ने यह भी निर्देश दिया है कि वितरक प्रत्येक माह कोडिनयुक्त कफ सिरफ की पूर्ण विवरणी अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे. पत्र में कहा गया है कि किसी भी स्तर पर वर्णित प्रक्रिया में चूक कोडिनयुक्त कफ सीरफ का प्रामाणिक विक्रय नहीं माना जायेगा. इस स्थिति में संबंधित संस्थान या व्यक्ति के विरुद्ध औषधि व अंगराग अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं औषधि निरीक्षक
इस बाबत औषधि निरीक्षक उदय बल्लभ ने कहा कि कोडिनयुक्त कफ सिरफ की बिक्री पर विशेष नजर रखी जा रही है. एक माह कोडिनयुक्त कफ सिरफ बेचने वालों को चिह्न्ति भी किया जा रहा है. समय आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. औषधि नियंत्रक के निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है. आने वाले दिनों में की गयी कार्रवाई का नतीजा सामने आने लगेगा. बहरहाल औषधि नियंत्रक के निर्देशों का अनुपालन किस हद तक हो पायेगा. यह तो आने वाला समय बतायेगा. लेकिन इन दिनों कोडिनयुक्त कफ सिरफ लुके-छिपे ऊंची कीमतों पर उपलब्ध होने पर विराम नहीं लग पाया है.