रानीगंज : भाकपा माले व खेमस नेता की हत्या व मारपीट की घटना के बाद गांव में पुलिस की सक्रियता तेज हो गयी है. जिला के वरीय अधिकारी सहित विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी लगातार गांव में गश्त लगा रहे हैं. सशस्त्र बल के साथ ही एक कंपनी बीएमपी व पचास लाठी बल मौके पर मौजूद हैं. इसके साथ ही पुलिस केंद्र से पुलिस निरीक्षक दुर्गेश राम, महलगांव थानाध्यक्ष मो आफताब आलम, बैरगाछी थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद, रानीगंज पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार,
रानीगंज पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सुरक्षा बल के साथ मौके पर मुस्तैद हैं. वहीं किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए वज्र वाहन के साथ सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की खास नजर रख रही है. घटनास्थल के समीप भरगामा थाना के एसआइ लोढ़ा खरिया सशस्त्र बल व चौकीदार के साथ प्रतिनियुक्त किये गये हैं.