रानीगंज : सोमवार को रेशमलाल चौक पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. भाकपा माले व खेमस के दो नेता की हत्या व रहरिया महादलित टोला में हिंसक वारदात की घटना के बाद आसपास का क्षेत्र अशांत हो गया था. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी किसी भी परिस्थिति से निबटने को लेकर मौके पर तत्पर थे. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल घटनास्थल व सड़क जाम स्थल पर डटे थे. एएसपी मो कासीम एसडीएम संजय कुमार फारबिसगंज एसडीपीओ अजीत कुमार सिंह एसडीओ अनिल कुमार सिंह पूर्णिया जिला के बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार, रानीगंज पुलिस निरीक्षक विपीन कुमार,
फारबिसगंज पुलिस निरीक्षक, रानीगंज पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पलासी थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव, सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व सिमराहा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित जिला के लगभग सभी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सजग थे. इसके साथ ही वज्र वाहन व सशस्त्र बल मौजूद थे.