फारबिसगंजः प्रखंड के अम्हारा गांव से एक युवती के अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में अम्हरा वार्ड संख्या 10 निवासी अशोक कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 97/14 दर्ज किया गया है. इसमें श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव के ही श्यामानंद सिंह उर्फ पिंटर सिंह पिता विजय सिंह ने अपने परिजनों व अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर उनकी बहन का अपहरण कर लिया है.
इस क्रम में घर से पांच भर सोना, 10 भरी चांदी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख 60 हजार रुपये है व 50 हजार रुपये नकद भी ले गया. आवेदन में यह भी बताया गया है कि जब वह बहन को खोजने श्याम सिंह के घर गये तो विजय सिंह पिता भोला सिंह, नीला देवी पति विजय सिंह ने गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दिया. आवेदन में बताया गया है कि श्यामानंद सिंह पूर्व से विवाहित हैं, इसलिए उन्हें आशंका है कि जेवर-जेवरात नकद राशि छीन कर उसकी बहन की हत्या भी कर सकता है या कहीं बेच सकता है. थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी.