अररिया : एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कुर्साकांटा व भरगामा के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. कुर्साकांटा थाना प्रभारी पर आरोप है कि गर्भवती महिला की पिटाई करने से उसके छह माह के बच्चे का गर्भपात हो गया. वहीं भरगामा थाना प्रभारी पर
Advertisement
कुर्साकांटा व भरगामा थाना प्रभारी निलंबित
अररिया : एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कुर्साकांटा व भरगामा के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. कुर्साकांटा थाना प्रभारी पर आरोप है कि गर्भवती महिला की पिटाई करने से उसके छह माह के बच्चे का गर्भपात हो गया. वहीं भरगामा थाना प्रभारी पर आरोपित के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल करने में लापरवाही बरतने का […]
आरोपित के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल करने में लापरवाही बरतने का आरोप है. इसके कारण आरोपित को जमानत मिल गयी. एसपी ने कुर्साकांटा में नये थाना प्रभारी की पदस्थापना का भी आदेश जारी कर दिया है.
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि महिला की पिटाई के कारण उसके गर्भ में पल रहे छह माह के बच्चे का गर्भपात हो गया. इस मामले में कुर्साकांटा थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद को निलंबित कर दिया गया है. विकास कुमार को लाइन हाजिर होने का भी आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं भरगामा थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी किंग कुंदन को आरोपित के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल करने में बरती गयी लापरवाही के कारण कार्रवाई की गयी है. एसपी ने बताया कि चार्जशीट दाखिल करने में हुए विलंब के कारण अभियुक्त को 167 का लाभ प्राप्त हुआ. इसके कारण न्यायालय की ओर से अभियुक्त को जमानत पर रिहा करना पड़ा.
कुर्साकांटा
थाना प्रभारी पर गर्भवती महिला की पिटाई का है आरोप
नये थाना प्रभारी बने सुनील कुमार
भरगामा
थाना प्रभारी पर चार्जशीट दाखिल करने में विलंब करने का है आरोप
भरगामा व आरएस में होगा नये थानाध्यक्ष की पदस्थापना : इधर कुर्साकांटा थाना में ताराबाड़ी थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष सुनील कुमार की पदस्थापना की गयी है, जबकि ताराबाड़ी थाना के रिक्त पद पर आरएस ओपी प्रभारी प्रभाकर भारती को प्रभार लिये जाने का आदेश एसपी ने जारी किया है. आरएस व भरगामा थाना के पद पर अब तक किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि भरगामा व आरएस ओपी में जल्द ही नये थानाध्यक्ष की पदस्थापना की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement