एसपी ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय का किया िनरीक्षण
Advertisement
परमानंदपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण पूरी तरह से माहौल शांत होने तक तैनात रहेगी पुलिस
एसपी ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय का किया िनरीक्षण रानीगंज : पुलिस निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण को लेकर सोमवार को एसपी सुधीर कुमार पोरिका रानीगंज थाना पहुंचे. इस दौरान एसपी ने पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार से मामले को लेकर समीक्षा की. मौके पर एसपी श्री पोरिका ने परमानंदपुर गांव में पिछले दिनों हुई हत्या व आगजनी […]
रानीगंज : पुलिस निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण को लेकर सोमवार को एसपी सुधीर कुमार पोरिका रानीगंज थाना पहुंचे. इस दौरान एसपी ने पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार से मामले को लेकर समीक्षा की. मौके पर एसपी श्री पोरिका ने परमानंदपुर गांव में पिछले दिनों हुई हत्या व आगजनी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि गांव में विधि व्यवस्था व शांति बहाल करने को लेकर प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने तक गांव में पुलिस तैनात रहेगी.
तनाव व भय के कारण गांव से पलायन किये लोगों की घर वापसी को लेकर पुलिस प्रशासन समुचित कार्रवाई कर रही है. एसपी ने कहा कि हत्या व आगजनी की घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई में काफी सर्तकता के साथ काम हो रहा है. दोनों ही घटना को लेकर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान के संबंध में एसपी ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार से पूछताछ की. साथ ही मामले में प्रगति को लेकर एसपी ने पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि दोनों ही घटना की निष्पक्ष जांच हो रही है. घटना के बाद बेवजह गांव में तनाव की स्थिति व शांति भंग करने वाले लोगों को भी चिह्नित करने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता व तत्परता के कारण अधिकांश लोगों की घर वापसी हो गयी है. उन्होंने पुलिस द्वारा किये गये सार्थक प्रयास पर संतोष व्यक्त किया. मालूम हो कि परमानंदपुर गांव में एक किसान की हत्या व महादलित टोला में आगजनी की घटना के बाद अचानक गांव का माहौल अशांत हो गया था. लेकिन समय के साथ स्थिति सामान्य होने लगी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement