घायल मजदूर का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
Advertisement
मजदूर से 25 हजार की लूट, पीट कर किया घायल
घायल मजदूर का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज अररिया : शनिवार की देर शाम अररिया जोकीहाट मार्ग में बेलवा पुल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक मजदूर के साथ न सिर्फ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, बल्कि अपराधियों ने मजदूर को बेरहमी से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. […]
अररिया : शनिवार की देर शाम अररिया जोकीहाट मार्ग में बेलवा पुल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक मजदूर के साथ न सिर्फ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, बल्कि अपराधियों ने मजदूर को बेरहमी से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी मजदूर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी मजदूर मो मुजफ्फर पिता मो जाकिर सूर्यापुर वार्ड संख्या 15 निवासी के फर्द बयान पर नगर थाना कांड संख्या 802/16 दर्ज किया गया है.
अपने फर्द बयान में मजदूर ने कहा है कि वह जिला मुख्यालय वापस अपने घर सूर्यापुर लौट रहा था. इस दौरान पनार पुल के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे जबरन रोक लिया. अपराधियों ने मेरा मोबाइल और 25 हजार रुपये नगदी छीन लिया. विरोध करने पर अपराधियों द्वारा लोहा के रॉड से प्रहार कर घायल किये जाने की बात उन्होंने अपने बयान में कहा है. पीड़ित ने अपराध में शामिल एक अपराधी की पहचान मो मासूम पिता जब्बार मिर्जाभाग निवासी के रूप में किये जाने की बात थाना में कही है.
जानकारी मुताबिक लोहे के रॉड के प्रहार से घायल हुए मजदूर को राहगीरों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां के चिकित्सकों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे नगर थाना के पुअनि अशोक कुमार सिंह ने जख्मी का फर्द बयान पर कांड अंकित किया है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि पीड़ित के बयान पर कांड दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement