धान के खेत में फेंका शव
Advertisement
बारह वर्षीय बालक की गला मरोड़ कर हत्या
धान के खेत में फेंका शव मंगलवार से ही लापता था बालक पिता ने सिकटी थाना में गुमशुदगी का मामला कराया था दर्ज डॉग स्क्वायड मंगाने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण, पुलिस को नहीं उठाने दिया शव सिकटी : सिकटी थाना क्षेत्र के मजरख पंचायत अंतर्गत बौका मजरख गांव में 12 वर्षीय बालक की […]
मंगलवार से ही लापता था बालक पिता ने सिकटी थाना में गुमशुदगी का मामला कराया था दर्ज
डॉग स्क्वायड मंगाने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण, पुलिस को नहीं उठाने दिया शव
सिकटी : सिकटी थाना क्षेत्र के मजरख पंचायत अंतर्गत बौका मजरख गांव में 12 वर्षीय बालक की गला मड़ोर कर हत्या कर शव को धान के खेत में फेंक दिया गया. जब मजदूरों धान काटने के क्रम में खेत पहुंचे, तो उन्हें बदबू के कारण छानबीन की. इस क्रम में लोगों ने पाया कि धान के खेत में शव पड़ा हुआ है. शव को देख कर मजदूरों के हो हल्ला करने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सिकटी पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना पर सिकटी बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती,
सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एएसआइ जेएन राम सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया गया तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि डॉग स्क्वायड से जांच करायी जाये. इसके बाद ही शव को पुलिस को सौंपा जायेगा. जानकारी के अनुसार सिकटी थाना क्षेत्र के मजरख पंचायत अंतर्गत बौका मजरख निवासी मो रसीद का 12 वर्षीय पुत्र मो इस्माइल मंगलवार की रात से ही लापता था. एक-दो दिन खोजबीन करने पर जब पुत्र का कुछ पता नहीं चला, तो मो रसीद ने सिकटी थाना में पुत्र के गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था. सोमवार को जब मजदूरों द्वारा खेत में धान काटा जा रहा था तो मजदूरों ने धान के खेत में उसका शव देखा. घटनास्थल पर शव की स्थिति देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या चार- पांच पहले की गयी है. वहीं ग्रामीणों की मानें तो शव को यहां रविवार रात ही फेंका गया है. बालक की हत्या गला मड़ोर कर किये जाने की बात लोगों ने कही. समाचार लिखे जाने तक शव धान के ही पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement