23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख पति ने दर्ज करायी हमले की प्राथमिकी

जान मारने की नियत से गोली चलाने का लगाया आरोप भरगामा : प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के पति सुधीर यादव उर्फ गुड्डु यादव ने जान मारने के नियत से गोली चलाने को लेकर भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दर्ज प्राथमिकी में शेखपुरा गांव निवासी मनोज यादव व उनके पुत्र अमन कुमार को नामजद […]

जान मारने की नियत से गोली चलाने का लगाया आरोप

भरगामा : प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के पति सुधीर यादव उर्फ गुड्डु यादव ने जान मारने के नियत से गोली चलाने को लेकर भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दर्ज प्राथमिकी में शेखपुरा गांव निवासी मनोज यादव व उनके पुत्र अमन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद मनोज यादव को गिरफ्तार किया है. मामले की छानबीन के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल पर से दो खोखा भी बरामद किया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शेखपुरा निवासी मनोज यादव एवं अमन कुमार का सुरेंद्र यादव के साथ झगड़ा हो रहा था. बचाव में प्रखंड भी बीच में आ गये. इस पर मनोज यादव व अमन कुमार उनके साथ ही
गालीगलौज व मारपीट की. इसी क्रम में मनोज यादव द्वारा करबाइन से जान मारने की नियत से पांच छह गोली उनके ऊपर चलाये जाने की बात प्राथमिकी में कही गयी है. इसमें वे बाल बाल बच गये. लोगों के द्वारा बीच बचाव कर मामला को शांत कराया गया.
इधर भरगामा के थानेदार किंग कुंदन ने घटनास्थल पर से दो खोखा बरामद होने के बात की पुष्टि की है. थानाध्यक्ष ने कहा कि विवादित जमीन पर सुरेंद्र यादव द्वारा घर बनाया जा रहा था. थानास्तर पर पूर्व में काम को बंद कर दिया गया था. जमीन पर धारा 144 लगा दी गयी थी. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी फारबिसगंज के द्वारा धारा 145 लगा दी गयी थी. सुरेंद्र यादव द्वारा विवादित जमीन पर रोक के बावजूद काम आरंभ किये जाने के विरोध में मनोज यादव व उसके बीच विवाद होने की बात उन्होंने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें