19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लांडे दंपती का अररिया आगमन पर हुआ स्वागत

अररिया : चर्चित आइपीएस व अररिया के पूर्व पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे शादी के बाद गुरुवार को अररिया आये. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही चरघरिया, जोकीहाट, अररिया बैरगाछी में हजारों लोगों ने उन्हें बधाई दी. लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आये. जिला मुख्यालय के […]

अररिया : चर्चित आइपीएस व अररिया के पूर्व पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे शादी के बाद गुरुवार को अररिया आये. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही चरघरिया, जोकीहाट, अररिया बैरगाछी में हजारों लोगों ने उन्हें बधाई दी.

लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आये. जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक पर जब उनकी गाड़ी रुकी, तो सैकड़ों लोगों ने उन्हें बुके देकर स्नेह भरे संबंधों का इजहार किया. फिर स्थानीय दीया होटल में सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार झा, दर्जनों पुलिस पदाधिकारी सहित आम जनों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके समर्थन में नारे लगाये जाते रहे.

वर्तमान में बिहार के राज्यपाल के एडीसी के तौर पर कार्यरत श्री लांडे जब अररिया के एसपी थे, तब उन्होंने कई कार्रवाई कर एहसास दिलाया था कि दृढ़ इच्छा शक्ति व ईमानदारी के आगे किसी की नहीं चलती है. उन्होंने अपने कार्यकाल में जहां अपराधियों, तस्करों, अनैतिक कार्य करने वालों पर शिकंजा कस कर इतिहास लिखा था.

आम लोगों के दिल में अमिट छाप छोड़ने वाला शिवदीप लांडे जब गुरुवार को अररिया पहुंचे तो हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. उन्हें बुके व फूल मालाओं से लाद दिया गया. मौके पर पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मेजर महेश प्रसाद सिंह, पुअनि शिवशंकर, विधान चंद्र, महाश्वेता सिन्हा, पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार साहा, पंकज कुमार, फिरोज आलम, टाइगर मोबाइल के संजय, राणा, नवीन सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों ने श्री लांडे का स्वागत किया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता समर सिंह, सुनील कुमार झा, कुर्साकांटा के विजय कुमार सिंह, बिमल सिंह, पप्पू झा सहित मीडिया से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे.

सीमांचल कंस्ट्रक्शन के मालिक अजय कुमार झा व समर सिंह ने अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ उनको फारबिसगंज की ओर विदा किया. इस दौरान आम लोगों के जुबान पर था कि ईमानदारी व कर्तव्यों के निर्वहन के साथ लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले शिवदीप लांडे का स्वागत कर हम गर्व महसूस कर रहे हैं.

फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार, पूर्व एसपी शिवदीप लांडे का पटना जाने के क्रम में आइटीआइ कॉलेज के समीप गुरुवार को स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. कॉलेज के समीप उपस्थित सैकड़ों लोगों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया. श्री लांडे अपनी पत्नी डॉ ममता के साथ बागडोगरा से पटना जा रहे थे. बिहार के राज्यपाल के एडीसी श्री लांडे व उनकी पत्नी ने लोगों के सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया. श्री लांडे के गुजरने की सूचना पर न केवल बिहार पुलिस के जवान व पदाधिकारी बल्कि जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व कॉलेज के छात्रों में उनसे हाथ मिलाने की होड़ लगी रही.

मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान, मुखिया प्रवीण कुमार दास, पूर्व मुखिया हसीब खान, मो वाहिद अंसारी, राजेश कुमार गुप्ता, दिलीप कुंवर, दिलीप पटेल, अंजनी गौतम, संतोष मिश्र, अधिवक्ता मनीष कुमार, अमरेंद्र कुमार, नीतेश, अरुण कुमार, सतीश आनंद, राहुल ठाकुर, महावीर साह, अनि बीडी पंडित, अरविंद कुमार, सुबोध राव, सअनि पुरुषोत्तम सिंह व टाइगर मोबाइल के जवान उपस्थित थे.

नरपतगंज प्रतिनिधि के अनुसार, पूर्व एसपी शिवदीप लांडे का बागडोगरा से पटना जाने के क्रम में गुरुवार को नरपतगंज बाजार में भी लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया. इस दौरान सीओ जयराम सिंह, प्रलयंकर सिंह, अरविंद यादव, विशोर साह सहित उनके दर्जनों प्रशंसक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें