फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण करते डीएम व अन्य.
Advertisement
डीएम ने किसानों को दी फसल बीमा की जानकारी
फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण करते डीएम व अन्य. फसल कटनी प्रयोग का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण अररिया : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रभावी बनाने के लिए जिले भर में चल रहे फसल कटनी प्रयोग के क्रम में मंगलवार को अररिया प्रखंड के गैयारी पंचायत के सिसौना में कटनी प्रयोग का आयोजन किया […]
फसल कटनी प्रयोग का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
अररिया : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रभावी बनाने के लिए जिले भर में चल रहे फसल कटनी प्रयोग के क्रम में मंगलवार को अररिया प्रखंड के गैयारी पंचायत के सिसौना में कटनी प्रयोग का आयोजन किया गया. प्रयोग के लिए सांख्यिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये रेंडम नंबर के आधार पर पंचायत के उच्चतम खेसरा वाली हेफाजुद्दीन की जमीन पर लगे
अगहनी धान का चयन कटनी प्रयोग के लिए किया गया था. प्रयोग के निर्धारित विधि के अनुरूप खेत के 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगी फसल को काट कर इसका वजन किया गया जिसका कुल वजन 21 किलो 789 ग्राम प्राप्त हुआ. मिली जानकारी मुताबिक निर्धारित प्रक्रिया के तहत सात दिन बाद फिर से कटी फसल का वजन कराया जायेगा.
फसल के नमी सूखने के बाद प्राप्त होने वाले वजन के औसत के आधार पर कुल उत्पादन का निर्धारण संभव होगा. मिली जानकारी मुताबिक एक पंचायत में पांच अलग अलग जगहों पर ऐसे प्रयोग किये जायेंगे. पांचों जगहों से प्राप्त नतीजे के आधार पर औसत उत्पादन का निर्धारण संभव होगा. कटनी प्रयोग से संबंधित पूरी प्रक्रिया जिला पदाधिकारी के निगरानी में संपन्न की गयी. मौके पर उपस्थित किसानों से बातचीत के क्रम में फसल कटनी और बुआई से जुड़ी क्षेत्र में प्रचलित तकनीकों के बारे में जानना चाहा.
डीएम ने किसानों को नयी तकनीकों से अवगत कराते हुए उन्हें फसल बीमा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कविंद्र नाथ ठाकुर, जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, बीडीओ रतन कुमार दास, बीएओ राजकुमार, सीओ अबुल हसन, बीएसएस युगल किशोर मेहता, कृषि समन्वयक ज्ञान शंकर सिंह, रामविलास यादव व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement