प्रखंड कार्यालय में पैक्स अध्यक्षों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
Advertisement
किसानों को कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण
प्रखंड कार्यालय में पैक्स अध्यक्षों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित फारबिसगंज : स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभा भवन में बीसीओ कैलाश कुमार कौशल की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पैक्सों के अध्यक्षों एवं प्रबंधकों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों तथा किसानों को प्रशिक्षण देते हुए बीसीओ […]
फारबिसगंज : स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभा भवन में बीसीओ कैलाश कुमार कौशल की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पैक्सों के अध्यक्षों एवं प्रबंधकों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों तथा किसानों को प्रशिक्षण देते हुए बीसीओ श्री कौशल ने बताया कि किसानों को अपने धान को पैक्स एवं व्यापार मंडल में बेचने के लिए यहां नया पंजीकरण कराना होगा.
उन्होंने बताया कि किसानों को कोऑपरेटिव विभाग या अररिया के वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा जो अनिवार्य है. बीसीओ श्री कौशल ने कार्यशाला में बताया कि बंटाईदार भी अपने जमीन का पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए किसानों को फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता, एलपीसी, जमीन का अद्यतन लगान रसीद का विवरणी देना अनिवार्य होगा.
उन्होने निर्देश दिया कि क्रय केंद्र पर नमी मापी यंत्र एवं वजन मापी यंत्र की व्यवस्था रखें और ये ध्यान रखें कि किसानों को किसी प्रकार कि परेशानी नहीं हो. कार्यशाला में पैक्स अध्यक्ष रंजन मंडल, जावेद अख्तर, काफिल अहमद, कौशल यादव, सिद्धांत कुमार संगम, यशपाल कुमार, उपेंद्र साह, मनोज विश्वास, गौरव पांडेय, तरुण झा, सुरेन्द्र मंडल, जामुन भगत, उमेश मेहता व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement