21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में सड़क जाम

आक्रोश . बीए के छात्र की कजरा धार में िमली थी लाश आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा व दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. बाद में एसडीओ, डीएसपी के आश्वासन पर लोगों का आक्रोश थमा और यातायात बहाल हुआ. फारबिसगंज : बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र के शहवाजपुर वार्ड संख्या दो […]

आक्रोश . बीए के छात्र की कजरा धार में िमली थी लाश

आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा व दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. बाद में एसडीओ, डीएसपी के आश्वासन पर लोगों का आक्रोश थमा और यातायात बहाल हुआ.
फारबिसगंज : बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र के शहवाजपुर वार्ड संख्या दो निवासी 22वर्षीय छात्र सितेश कुमार पिता ताराचंद बहरदार की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. पीड़ित परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने फारबिसगंज-जोगबनी एनएच 57 ए मुख्य मार्ग पर भदेश्वर पुला के पास शव को सड़क पर रख कर घंटों यातायात को बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण छात्र के निर्मम हत्या के लिए जिम्मेदार आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की. इस दौरान लोगों ने नरपतगंज पुलिस के खिलाफ जम कर नारे लगाये.
आक्रोशितों का आरोप था कि छात्र हत्या के मामले में नरपतगंज पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. इधर सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजित कुमार सिंह, सीओ विष्णुदेव सिंह, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, बथनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार, अनि प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा उपलब्ध कराये जाने के आश्वासन पर लोगों का आक्रोश थमा. मौके पर पीड़ित के परिजन को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत चेक मुहैया कराया गया.
मुखिया गुरु बहरदार ने कबीर अंत्येष्ठी के तहत राहत राशि पीड़ित परिजन को सौंपा. प्रदर्शन कर रहे लोगों में सरपंच मनोज मंडल, प्रेमनाथ मिश्र, शोरेन बहरदार, कृत्यानंद बहरदार,नित्यानंद बहरदार, पंसस प्रतिनिधि शिशिर मिश्रा व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
सड़क पर शव रख प्रदर्शन करते ग्रामीण.
पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
छात्र हत्याकांड मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस गहन छापामारी अभियान का संचालन कर रही है. जानकारी मुताबिक मामले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हालांकि इसे लेकर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. मामले में डीएसपी अजित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अनुसंधान में प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस संबंध में किसी को हिरासत में लिए जाने के संबंध में उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें