31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 लाख रुपये का लगा अर्थदंड

कार्रवाई . 64 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर एमडीएम में अनियमितता का आरोप डीपीओ एमडीएम ने अर्थदंड की वसूली के लिए बीइओ व डीडीओ को लिखा है. पांच हजार रुपये प्रतिमाह की दर से चुकाने होंगे अर्थदंड की राशि. अररिया : जिले के विभिन्न विद्यालयों के 64 प्रधानाध्यापकों पर मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता बरते जाने […]

कार्रवाई . 64 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर एमडीएम में अनियमितता का आरोप

डीपीओ एमडीएम ने अर्थदंड की वसूली के लिए बीइओ व डीडीओ को लिखा है. पांच हजार रुपये प्रतिमाह की दर से चुकाने होंगे अर्थदंड की राशि.
अररिया : जिले के विभिन्न विद्यालयों के 64 प्रधानाध्यापकों पर मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता बरते जाने को लेकर लगभग 15 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. दो प्रधानाध्यापक से राशि वसूली के लिए डीपीओ एमडीएम ने डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा है. डीपीओ स्थापना ने एमडीएम में बरती गयी अनियमितता के विरुद्ध दंड की राशि वसूली को लेकर सभी बीइओ व डीडीओ को पत्र निर्गत किया है. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने पत्र में कहा है कि डीपीओ एमडीएम द्वारा एमडीएम योजना में अनियमितता बरते जाने को लेकर दंड की राशि प्रधानाध्यापकों द्वारा एमडीएम के खाते में जमा नहीं कराया गया है,
जो विभागीय निर्देश की अवहेलना का द्योतक है. डीपीओ स्थापना ने बीइओ व डीडीओ कुर्साकांटा, भरगामा, पलासी, रानीगंज, फारबिसगंज, जोकीहाट, नरपतगंज व अररिया को निर्देश दिया है कि शिक्षकों से अर्थ दंड की राशि वसूली के लिए उनके मानदेय/ वेतन से प्रत्येक माह पांच हजार रुपये की दर से वसूल किया जाये. इसके साथ ही पांच हजार से कम के अर्थदंड पर एकमुश्त राशि की कटौती किये जाने का निर्देश दिया गया है. कटौती की गयी अर्थदंड की राशि को एमडीएम अररिया के खाते में जमा करने की सख्त ताकीद की गयी है. दिये गये निर्देश के अनुसार जो शिक्षक निलंबित हैं उनके जीवन यापन भत्ता से अर्थ दंड की राशि की कटौती नहीं होगी. उन्होंने जानकारी दी कि सिकटी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोला ढेंगरी के प्रअ कृष्ण कुमार तिवारी ने 8567 रुपये, जोकीहाट प्रखंड के प्रावि सतघरा के प्रअ मो मंसूर आलम ने 8201 रुपये एमडीएम की खाते में अर्थदंड की राशि जमा कर दी है, जबकि रानीगंज प्रखंड के प्रावि सोनापुर के प्रअ लड्डू कांत मिस्त्री ने अर्थदंड की राशि 19269 रुपये में से मात्र चार हजार रुपये जमा किया है.
किन प्रखंडों के स्कूलों को लगा दंड
नरपतगंज के 12, पलासी के 12, भरगामा के सात, कुर्साकांटा के आठ, फारबिसगंज के चार, रानीगंज के 11, जोकीहाट के आठ, अररिया के दो व सिकटी के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों अर्थदंड लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें