31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई व्यवस्था को ले नप प्रशासन सजग

इओ व वार्ड पार्षदों ने किया छठ घाटों का िनरीक्षण अररिया : दीपावली पर्व के आगमन और छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. शनिवार को नप क्षेत्र के छह छठ घाटों के निरीक्षण कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, इम्तियाज आलम, वार्ड पार्षद रितेश राय, अरुण साह, शशिभूषण […]

इओ व वार्ड पार्षदों ने किया छठ घाटों का िनरीक्षण

अररिया : दीपावली पर्व के आगमन और छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. शनिवार को नप क्षेत्र के छह छठ घाटों के निरीक्षण कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, इम्तियाज आलम, वार्ड पार्षद रितेश राय, अरुण साह, शशिभूषण झा, मो हैदर व कमाले हक आदि ने किया. निरीक्षण के बाद साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर कार्य सूची तैयार कर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा की गयी.
घाटों तक जाने के लिए बनेंगे पहुंच पथ: नप क्षेत्र के छह स्थानों पर छठ पर्व को लेकर घाटों का निर्माण किया जाता है. इसमें परमान नदी के कट पर, नहर के कट पर गोढ़ी चौक से स्टेशन रोड़, अररिया आरएस में तीन स्थानों पर व रेलवे स्टेशन के पास मरिया धार के कट पर लोक आस्था का महान पर्व मनाया जाता है. इस बार नगर परिषद छठ पर्व में किसी भी प्रकार की चूक नहीं करना चाह रहा है.
कनीय अभियंता धनपत मोदी ने बताया कि बाढ़ के कारण कुछ छठ घाटों तक पहुंचने का पहुंच पथ क्षतिग्रस्त हो चुका है. जिन्हें छठ से पूर्व तैयार कर लिया जायेगा. वार्ड पार्षद रितेश राय ने बताया कि छठ घाटों पर लाइट, चेजिंग रूम आदि के निर्माण को लेकर कार्य योजना तैयार कर लिया गया है. निरीक्षण के क्रम में नगर पार्षद पारस भगत, जय प्रकाश भगत, विजय जैन व अन्य मौजूद थे.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
छठ घाटों का निरीक्षण कर लौटे कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि छठ घाटों के साफ-सफाई का काम दीपावली से पहले संपन्न कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि घाटों तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ बनाने की जिम्मेवारी कनीय अभियंता को सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें