क्राइम . भिखारी की जमीन पर दबंगों की नजर
Advertisement
जमीन खाली करने की दी धमकी, की मारपीट
क्राइम . भिखारी की जमीन पर दबंगों की नजर कुष्ट रोग से पीड़ित भिखारी के साथ भूमाफिया ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसकी जमीन पर टिन का घर भी बना दिया. इस संबंध में पीड़ित ने एससी-एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अररिया : कृति की मार कहें या किस्मत का दोष, पहले […]
कुष्ट रोग से पीड़ित भिखारी के साथ भूमाफिया ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसकी जमीन पर टिन का घर भी बना दिया. इस संबंध में पीड़ित ने एससी-एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अररिया : कृति की मार कहें या किस्मत का दोष, पहले कुष्ट रोग से ग्रसित हुए और अब कुष्ट रोग के कारण मजदूरी नहीं मिलती. नतीजतन पेट भरने के लिए भीख मांगनी मजबूरी हो गयी है. पति-पत्नी दिन भर भीख मांग कर अपने बच्चों की परवरिश करता है. दिन इतना खराब हुआ कि रहने को एक गज जमीन तक नसीब नहीं हुआ. मजबूरन ससुर ने बिहार सरकार से मिली जमीन रहने के लिए दे दिया. उस पर भी भू माफिया की नजर लगी है.
भू माफियाओं ने जमीन खाली करने के लिए न केवल मारपीट की बल्कि धमकी भी दे डाली कि जमीन खाली कर दो वरना बरबाद कर देंगे. यह मामला है शहर के गोढ़ी चौक का. दशहरे के दिन जहां शहरवासी दुर्गापूजा की धूम में खुशियां मना रहे थे वहीं भू माफिया टुनटुन ऋषिदेव के घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट कर रहे थे. इस मामले को ले टुनटुन ने हिम्मत दिखायी और एससीएसटी थाना पहुंच गया.
एससीएसटी थाना में पहुंच कर उसने तीन लोगों को नामजद करते हुए आवेदन दिया. इस आवेदन के आधार पर एससीएसटी थानाध्यक्ष सीके टूड्डू ने कांड संख्या 55/16 दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई अभी बाकी है.
अपनी व्यथा सुनाते भिखारी के परिजन.
क्या है मामला
शहर के गोढ़ी चौक पर कुष्ठ से पीड़ित टुनटुन ऋषिदेव अपनी पत्नी सोमनी देवी अपने बच्चों के साथ अपने ससुर के नाम की जमीन पर लगभग 30 वर्ष से रहते आ रहे हैं. उसकी जमीन खाता संख्या 2488 खेसरा 1531 रकबा पांच डिसमिल उसके ससुर विंदेश्वरी ऋषिदेव के नाम से है. इस जमीन का परवाना 1981 में बिहार सरकार द्वारा बना हुआ है. इस पर उसका फूस का घर है. दशहरे के दिन भूमाफियाओं ने उसकी खाली पड़ी जमीन पर जबरन टिन का घर बना दिया.
इसी टिन के घर में भू माफिया जबरन रहने आये. इसी दौरान टुनटुन ने इसका विरोध किया तो भूमाफियाओं ने टुनटुन व उसके परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की. टुनटुन के दो पुत्र हैं. दोनों पुत्र गंगा ऋषिदेव व राजेश ऋषिदेव कबाड़ी चुनने का काम करते हैं. टुनटुन द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि टुनटुन की बहू जब ससुर व सास को बचाने आयी तो दबंगों ने उसके दुधमुंहे बच्चे को भी नहीं बख्शा. बच्चे को भी उन लोगों ने पटक दिया.
इससे आहत टुनटुन ने गांव वालों से मदद की गुहार लगायी तो सभी लोगों ने थाना जाने की सलाह दी. इसके बाद वह थाना पहुंच कर आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगायी. इस घटना के बाद से उसके परिवार के सभी सदस्य भयभीत हैं, क्योंकि सभी नामजद आपराधिक प्रवृत्ति के हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सीके टूड्डू ने कहा कि दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने कहा िक मामले की जांच की जा रही है, न्याय संगत कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement