पहल. दुर्गापूजा व मोहर्रम को लेकर नप प्रशासन सजग, कर्मी प्रतिनियुक्त
Advertisement
एलइडी बल्व से रोशन होगा शहर
पहल. दुर्गापूजा व मोहर्रम को लेकर नप प्रशासन सजग, कर्मी प्रतिनियुक्त मुख्य पार्षद व नगर पार्षद के विशेष अनुरोध पर अररिया शहर को चकाचक किया जा रहा है. सड़कों पर दो सौ वाट के 500 बल्व लगाने का निर्णय लिया गया है. पूजा स्थल की विशेष सफाई का भी निर्देश दिया गया है. अररिया : […]
मुख्य पार्षद व नगर पार्षद के विशेष अनुरोध पर अररिया शहर को चकाचक किया जा रहा है. सड़कों पर दो सौ वाट के 500 बल्व लगाने का निर्णय लिया गया है. पूजा स्थल की विशेष सफाई का भी निर्देश दिया गया है.
अररिया : नगर परिषद अररिया ने दुर्गापूजा को लेकर सफाई व्यवस्था व पथ प्रकाश व्यवस्था आदि की पहल शुरू कर दी है. पूजा स्थल को चिह्नित कर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. पूजा स्थल के विशेष सफाई को लेकर सफाई प्रभारी मो अतिकुर्रहमान को जमादार व सफाई कर्मी का सहयोग लेकर पूजा अवधि से पहले साफ-सफाई करने का निर्देश नप के कार्यपालक पदाधिकारी(इओ) द्वारा दिया गया है. वहीं पूजा स्थलों पर डस्टबीन की व्यवस्था, चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, पूजा अवधि में डोर टू डोर कचरा उठाने के कार्य का प्रभार मो कैयूम को दिया गया है. जल जमाव की समस्या के निदान के लिए भी आवश्यक निर्देश इओ ने दिये हैं.
जबकि नगर पार्षद विजय जैन के अनुरोध पर टाउन हॉल से हीरा चौक जाने वाली सड़क में लगे जल जमाव को हटाने के लिए पांच, सात व 12 अक्तूबर को सेक्शन मशीन द्वारा पानी खींचने के काम के लिए सफाई प्रभारी मो अतिकुर्रहमान को आवश्यक निर्देश दिया है. जल जमाव व गड्ढों आदि में बेड़ मिशाली की आवश्यकता का आकलन करने के लिए कनीय अभियंता धनपत मोदी को निर्देश दिया गया है. आकलन कर कनीय अभियंता को छह अक्तूबर तक गड्ढों को भरवाने का सख्त निर्देश दिया गया है.
स्ट्रीट लाइट की होगी मुकम्मल व्यवस्था
इओ द्वारा निर्गत आदेश के पत्रांक 3493 दिनांक एक अक्तूबर द्वारा दुर्गापूजा के अवसर पर पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए 200 वाट का 500 बल्ब, आवश्यकता अनुसार होल्डर व तार क्रय करने की स्वीकृति दी गयी है. सभी खराब वेपर लैंप की जांच व सीएफएल व एलइडी लाइट के मरम्मत के लिए पर्यवेक्षक मो कैय्युम की नियुक्ति की गयी है.
11 अक्तूबर को होगा मूर्ति विसर्जन
मूर्ति विसर्जन के लिए 11 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गयी है. मूर्ति विसर्जन के मार्ग के सफाई के लिए भी दिशा निर्देश दिये गये हैं. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि मार्ग की सफाई, पेड़ के डाली की कटाई व जंगल झाड़ की सफाई-कटाई , तिरसुलिया घाटवाली सड़क के नाला के स्लैब पर जमा कचरा को जेसीबी से हटाने का निर्णय लिया गया है. विसर्जन स्थल पर कंट्रोल रूम की स्थापना, स्थल पर टेंट, कुर्सी, टेबुल, माइक एवं वाच टॉवर की व्यवस्था करने के निर्देश दिया गया है. विसर्जन के दिन पेयजल, शरबत की भी व्यवस्था नगर परिषद करने जा रही है.
बनेगा कंट्रोल रूम
दुर्गापूजा व मोहर्रम को लेकर नगर परिषद विशेष रूप से साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्था को मुक्कमल करने में लगा हुआ है. पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. नगर परिषद के पास दस स्थलों पर पूजा किये जाने की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. मूर्ति विसर्जन स्थल पर विशेष रूप से कंट्रोल रूम बनाने सहित अन्य निर्देश दिये गये हैं.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
सफाई की विशेष व्यवस्था
शहर के दस स्थानों पर दुर्गा पूजा मनायी जाती है जहां साफ सफाई के विशेष व्यवस्था के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. पूजा को लेकर धार्मिक आस्था को देखते हुए शहर में पथ प्रकाश से लेकर सड़कों पर भरे गड्ढों को भी भराने का निर्णय लिया गया है. नगर प्रशासन अपने शहर के सभी लोगों के धार्मिक भावनाओं को प्रति सजग है.
अफसाना परवीन, मुख्य पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement